नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। करांची हवाई अड्डे के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की A-320 विमान क्रैश हो गया। जिसमें 99 यात्री समेत कुल 107 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त विमान में 8 क्रू मेम्बर समेत कुल 99 यात्री सवार थे। जिसमें सभी की मौत हो जाने की खबर है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित मॉडल टाउन इलाके के निकट विमान लैंडिंग से ठीक पहले हादसे का शिकार हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलनी में धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पीआईए प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान लाहौर से कराची आ रहा था।
बताया जा रहा है कि कराची में लैंड करने से पहले पीआईए के ए-320 विमान के दोनों इंजन फेल हो गए थे। जहाज 15 वर्ष पुराना था। जहाज का 2.37 बजे अंतिम बार एटीसी से संपर्क हुआ था।
इस हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख व्यक्त किया है और तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस हादसे के पीड़ीत लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना जताई है।
इमरान ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के क्रैश से हैरान और दुखी हूं। मैं PIA के सीईओ अर्शद मलिक के संपर्क में हूं। वो कराची के लिए निकल गए हैं। रेस्क्यू और रिलीफ टीम ज़मीन पर है। इस वक्त यही हमारी प्राथमिकता है। तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार वालों के लिए दुआएं और संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।