अगर आपके बच्चे दिनभर मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं तो सावधान हो जाइए. इससे आपके बच्चों की आंखों के साथ ही दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है. शोधकर्ताओं ने अभिभावकों से बच्चों को दिनभर में दो घंटे से ज्यादा स्क्रीन के इस्तेमाल करने की ढूट नहीं देने को कहा है.
कैलिफोर्निया स्थित मेमोरियल केयर ऑरेंज कोस्ट मेडिकल सेंटर के रिसर्च में सामने आया है कि जरूरत से ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से बच्चों को न सिर्फ आखें बल्कि मानसिक समस्या भी पैदा होती है. इनमें सीखने-समझने, चीजें याद रखने के साथ ही रिश्तों को निभाने की क्षमता पर भी घातक असर पड़ता है.
शोध में पाया गया कि अधिक समय तक स्क्रीन का इस्तेमाल करने वाले बच्चे देरी से बोलना सीखते हैं. ऐसे बच्चों को पढ़ने-लिखने, भाषा समझने में परेशानी, मोटापा और सिर से लेकर कमर तक में दर्द की शिकायत होती है. इसके अलावे किशोंरों के बारे में कहा गया कि जो किशोर हर दिन पांच से सात घंटे स्क्रीन के सामने रहते हैं उनमें उदासी, बेचैनी, जीवन में निरसता और आक्रामकता पनपने की दोगुनी संभावना होती है.