मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के नतीजों का एलान हो गया है। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अकोमडेटिव नजरिया ही बरकरार रखा जाएगा।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, एमपीसी ने वित्त वर्ष 2021 की जीडीपी विकास दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि 2021-22 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5% रहेगी, दूसरी तिमाही में 7.9%, तीसरी तिमाही में 6.8% रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर के लिए कंज्यूमर प्राइस इंजेक्स अनुमान से कम था. पिछली एमपीसी बैठक के समय की तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है।
गौरतलब हो कि आखिरी बार आरबीआई ने पिछले साल मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था। मई 2020 में आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बीपीएस (0.40 फीसदी) की कटौती की थी जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4 फीसदी रह गया।