नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े आईपीओ के तहत पेटीएम की शेयर बाजार में गुरुवार को लिस्टिंग निराशाजनक रही है. Paytm ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये रुपये प्रति शेयर रखा था। लेकिन ये एनएसई पर 1950 रुपये और बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ हैं। वहीं सुबह 10 बजे के आसपास बीएसई पर यह शेयर और टूटते हुए 1777.50 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह यह एनएसई पर यह 1776 रुपये तक पहुंच गया।
देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पेटीएम के इश्यू का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये के बीच था। हालांकि ये आईपीओ बेहद चर्चा के बावजूद सिर्फ 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था जो कि अनुमान से बेहद कम साबित हो पाया। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य रखी थी।