aajtak.in भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब देश में पॉजिटिव केस की संख्या 125 से अधिक हो गई है. भारत सरकार ने किसी भी तरह से वायरस के फैलने को रोकने की कोशिश की जा रही है. भारत सरकार ने मंगलवार को एक नई ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है, जिसके तहत अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के नागरिकों की भारत में एंट्री रोक दी गई है. इससे पहले ही सरकार की ओर से कुछ अन्य देशों के नागरिकों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी.
- अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश अभी रोक लगाई गई है. भारत से भी कोई फ्लाइट इन देशों के लिए रवाना नहीं होगी.